न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ राहुल देव ने आंगनबाड़ी सेविका, मुखिया व पंचायत सचिव को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण मुख्यमंत्री बहन बेटी मई कुई स्वालंबलन प्रोत्साहन योजना के तहत दिया गया। प्रशिक्षण में सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ लेने के लिए कोई महिला वंचित नही रहे। उक्त योजना के लाभ हेतू लाभुक का आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता नंबर आधार से लिंक, एक रंगीन फोटो, घोषणा पत्र जैसे दस्तावेज अनिवार्य रुप से जमा करेंगे। साथ ही महिला की उम्र 21 से 49 वर्ष के साथ खतियानी होना अनिवार्य है। बीडीओ ने बताया की इस योजना का लाभ वैसे लाभुक लेंगे, जिन्हें केंद्र सरकार या राज्य सरकार से कोई पेंशन नही मिल रहा हो। प्रशिक्षण में प्रमुख अनिता यादव, उप प्रमुख प्रीतम यादव, मुखिया जगदीश यादव, निर्मला देवी, बेबी देवी, सुमीरा देवी, सरिता देवी, उप मुखिया विकास पांडेय, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, चितरंजन शर्मा, उज्जवल कुमार सिंह, प्रियंका प्रिया, वार्ड सदस्य कैलाश दांगी, सामाजिक सुरेश प्रसाद राणा, महादेव दांगी, आंगनबाड़ी सेविका क्रांति सिन्हा, उषा कुमारी आदि उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी सेविका, मुखिया व पंचायत सचिव को दिया गया प्रशिक्षण
Leave a comment