न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को विभागीय निर्देशानुसार मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार की अगुवाई में टीम ने टंडवा प्रखंड अन्तर्गत आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। जिसमें मुख्य तौर पर खदान क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश और निकास के आकलन के लिये ड्रोन उड़ाकर देखा गया। वहीं सीवीसी टीम सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से आकलन करने के बाद कई महत्वपूर्ण जगहों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान टीम के साथ जीएम सिविल आरआर सिंह, मुख्य प्रबंधक (खनन/सतर्कता) विमल कुमार, उप प्रबंधक (सिविल/सतर्कता) आदित्य प्रकाश, सहायक प्रबंधक (सर्वेक्षण) बलवंत सिंह, परियोजना पदाधिकारी पीके सिन्हा, बिपिन बिहारी, केपी सिंह, शशिकांत भारती, उमेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे।