सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 9 को, समुचित पहल होने की उम्मीद

0
77

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। सड़क दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि पर रोकथाम लगाने हेतु एसडीएम सिमरिया द्वारा 9 जुलाई को बैठक आयोजित की  गई है जिसपर लोगों की निगाहें टिकी है। बैठक में टंडवा प्रखंड में संचालित सीसीएल, एनटीपीसी प्रबंधकों समेत प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी, खनन विभाग तथा ट्रांसपोर्टरों को आमंत्रित किया गया है। बताया जाता है कि कोल वाहनों के उच्च गति व अनियंत्रित परिचालन से अधिकाधिक दुर्घटनाएं होती है। जिसमें ट्रांसपोर्टिंग समयावधि काफी कम होना मूल वजह माना जाता है। जिससे चालक आपाधापी में ओवरटेक तथा ओवर स्पीड करते हुवे वाहन चलाते हैं। दूसरा बड़ा कारण दुर्घटना संभावित जगहों में गति अवरोधकों की कमी है। टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क किनारे दर्जनों विद्यालय संचालित हैं। बावजूद स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को प्रबंधन व प्रशासन द्वारा ठंढे़ बस्ते में डाल दिये जाने से आम लोगों में व्यवस्था के प्रति अविश्वास पनप रहा है। जबकि सड़क किनारे सेरनदाग, किसुनपुर समेत अन्य जगहों में खड़े सूखे पेड़ से दुर्घटना होने की सदैव संभावना बनी रहती है। बैठक आहूत होने से उपरोक्त समस्याओं के समाधान की उम्मीद लोगों में जगी है।