न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शनिवार को एनटीपीसी परियोजना के टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर वसुंधरा लेडिज क्लब द्वारा नव विवाहिता को स्मार्ट टीवी का उपहार भेंट किया गया। बताया गया कि परियोजना से प्रभावित टंडवा निवासी शिवनंदन ठाकुर की पुत्री राखी कुमारी को विवाह के मौके पर उक्त उपहार सामाजिक कल्याण निधि से एनटीपीसी द्वारा दिया गया है। वहीं सीएसआर अधिकारी एनए शिपो ने मंगलकामना व्यक्त करते हुवे परियोजना से प्रभावित परिवारों के प्रति प्रबंधन के नैतिक दायित्वों की प्रतिबद्धता को दुहराया। मौके पर संचार अधिकारी मोहिनी कुमारी, क्लब की वरिष्ठ सदस्या विनेता सिन्हा, सरिता राय, गृहलक्ष्मी मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे।