पंचायत कार्यकारिणी के बैठक में योजनाओं के क्रियान्वन पर हुई चर्चा

0
481

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत द्वारी पंचायत सचिवालय के सभा कक्ष में शनिवार को पंचायत कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया जगदीश यादव व संचालन पंचायत सचिव उज्जवल कुमार सिंह ने किया। बैठक में पंचायत के विकास को लेकर चलाए जा रहे योजनाओं के क्रियान्वयन व चयन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही सरकारी गाइडलाइन के तहत कार्य करने एवं 15वीं वित्त योजना की राशि से जन उपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा मनरेगा तहत  महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर सभी वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे।