न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित 6 घरवा के सीएलएफ ऑफिस में जेएसएलपीएस से जुड़े महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष व सचिव का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमेें गिद्धौर प्रखंड के गिद्धौर कलस्टर से 14 ग्राम संगठन के अध्यक्ष व सचिव प्रशिक्षण में शामिल हुवे। प्रशिक्षण आयोजक पूनम देवी एवं प्रिया देवी ने बताया की ग्राम संगठन को सही तरीके एवं समूह को जोड़े रखने से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 9 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन समूह से जुड़े अलग-अलग तरीके का प्रशिक्षण दिया जाएगा।