दसकर्म में शामिल हुए ठाकुर समाज के लोग

0
88

दसकर्म में शामिल हुए ठाकुर समाज के लोग

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी (चतरा)। इटखोरी प्रखंड निवासी विनोद ठाकुर के दिवंगत पिता कामेश्वर ठाकुर के दसकर्म में मंगलवार को ठाकुर समाज के लोग शामिल हुए। समाज के अध्यक्ष इंद्रदेव ठाकुर के नेतृत्व में ठाकुर समाज के लोगों ने दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ इस दौरन सभी ने ने भगवान से दिंवगत आत्मा के शांति के लिए  कामना की। मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि दिवंगत सामाजिक व्यक्ति थे और उनके कथन युवाओं को प्रेरित करने के साथ मार्ग दर्शक का काम करता था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी के प्रधानाध्यापक डॉक्टर दुलार ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, मुखिया छोटन ठाकुर, आदित्य ठाकुर, रामजीवन ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, कवि ठाकुर समेत भारी संख्या में समाज के लोग शामिल थे।