तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता संपन, अंडर 17 बालिका वर्ग का हुआ मुकाबला, कान्हाचट्टी को 2-0 से हराकर पत्थलगड़ा बनी विजेता
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। 23 जून से 25 जून तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल कप प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को अंडर 17 बालिका वर्ग के मुकाबले के साथ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ टंडवा-हंटरगंज प्रखंड के बीच हुआ, जिसमें टंडवा की बालिकाओं ने 1-0 से विजई हुई। दूसरे मैच में लावालौंग को 1-0 से मयूरहंड ने, तीसरे मैच में कुंदा को 1-0 से गिद्धौर प्रखंड ने, चौथे मैच में चतरा सदर प्रखंड ने सिमरिया को पेनल्टी शूटआउट में 3- 2 से पराजित किया। वहीं पहले क्वार्टर फाइनल में टंडवा से पत्थलगडा 1-0 से विजय हुई। दूसरे क्वार्टर फाइनल में मयूरहंड से कान्हाचट्टी 1-0 से विजय हुई। तीसरे में गिद्धौर, प्रतापपुर से 1-0 से विजय हुई। चौथे क्वार्टर फाइनल मैच चतरा की टीम इटखोरी से पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से विजय हुई। सेमीफाइनल के पहले मैच के विजेता पत्थलगड़ा, दूसरे का कान्हाचट्टी, तीसरे का विजेता गिद्धौर टीम रहा। जबकी फाइनल मैच पत्थलगड़ा बनाम कान्हाचट्टी के बीच खेला गया, जिसमें पत्थलगड़ा 2-0 से विजय हुई। सभी विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान के लिए सभी टीमों को जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, झाशिप के एडीपीओ मनोज कुमार सिंह, ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी ने मेडल, सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रतियोगिता आयोजक समिति के सदस्यों एवं सभी रेफरी को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग में आयोजित प्रमंडल स्तर पर होने वाले खेल में जिला का नाम खिलाड़ी रौशन कर लौटे। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी दीपक कुमार, शारीरिक शिक्षक अबोध राम, राघवेन्द्र चौधरी, सबिता मालतो, जितेंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार ,मंजू कुमारी, कुसुम कुमारी, सुधीर कुमार, जितेंद्र कुमार पांडेय, सीमा श्रीवास्तव, श्याम किशोर कृष्ण, कुमार टिंकू, जितेंद्र कुमार पांडेय, चंदन कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, पुष्पा एक्का का सहयोग काफी सराहनीय रहा।