यूपी में बेची गई महिला लौटी वापस, मानव तस्करी में दो नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर, नामजद महिला गिरफ्तार

0
87

यूपी में बेची गई महिला लौटी वापस, मानव तस्करी में दो नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर, नामजद महिला गिरफ्तार

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। इस आधुनीकता के दौर में अब हमारा गांव में भी मानव तस्करी से अछुता नही रहा। चतरा जिले के सुदरवर्ती कुंदा थाना क्षेत्र में मानव तस्करी का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के डोकवा निवासी कविता देवी ने दो नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध मानव तस्करी का मामला दर्ज कराया है। थाने को दिए लिखित आवेदन मे कुंदा थाना क्षेत्र के खुटेर गांव निवासी कविता देवी पति उमेश दास एवं यूपी के शहजपुर निवाशी रामदास मोची व एक अन्य के द्वारा धोखे से नशा देकर अपहरण कर यूपी में जबरन शादी व बच्चे को खरीद बिक्री करने की बात कही है। वहीं मामले में लिखित ने आवेदन के आधार पर विभिन्न सुसंगत धाराओं में कांड संख्या 30/24 में मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी कविता देवी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया। वही अन्य के विरुद्ध पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पूर्व में पीड़िता महिला के पति ने करीब एक माह पूर्व कुंदा थाने में अपने चार वर्षीय बच्चा समेत पत्नी के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराते हुए खोजबीन की गुहार लगाई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने बताया कि आवेदन के आलोक में एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है व अन्य के गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी की जा रहा है।