टंडवा के पांच पंचायतों में कांग्रेस को मिले वोट की चचा, सिमरिया विधायक के जिला व प्रखंड प्रतिनिधि के गृह पंचायत में कांग्रेस ने की सेंधमारी

0
90

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। लोकसभा चुनाव 2024 में भले ही भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह की भारी अंतर से जीत हो गई है। पर टंडवा प्रखंड के पांच पंचायतों से कांग्रेस प्रत्याशी केएन .िपाठी की बढ़त पर इन दिनों चहुंओर चर्चा है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस जिन पांच पंचायतों में बढ़त हासिल की है, उनमें गाडीलौंग, राहम, कल्याणपुर, किचटो व बहेरा का नाम शामिल है। वहीं प्रखंड क्षेत्र में चर्चा खाश होने की मूल वजह सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास के गृहनगर होने के साथ कांग्रेस के मिले कुल वोट से भाजपा को पिछड़ने वाले पंचायतों में दिग्गज भाजपा नेता सह जिला प्रतिनिधि अक्षयवट पांडेय के गृह पंचायत राहम व विधायक के प्रखंड प्रतिनिधि शशि चौरसिया का गृह पंचायत गाडिलौंग बताया जा रहा है।