न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया(चतरा)। सिमरिया प्रखंड के जबड़ा पंचायत भवन में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जीवन ज्योति व जीवन सुरक्षा बीमा योजना को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन बैंक ऑफ इंडिया बगरा मोड़ शाखा प्रबंधक आकाश कुमार महतो के नेतृत्व में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) रविन्द्र कुमार सिंह शामिल हुए। इस अवसर पर कुछ दिन पूर्व मृत जबड़ा निवासी शंभू यादव की पत्नी रबीता देवी को जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एलडीएम के हांथो दो लाख का चेक सौंपा गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एलडीएम ने कहा कि जीवन ज्योति बीमा और जीवन सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। इन दोनों योजनाओं में शत प्रतिशत बैंक खाताधारकों को पंजीकृत होना चाहिए। मात्र 436 रुपए व 20 रुपए में चार लाख का बीमा कभर होता है। जो मृत्युपरांत बिना किसी झंझट के बैंक द्वारा मृतक के आश्रित के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। श्री सिंह ने कहा कि गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को ऐसे विपरीत परिस्थितियों में बैंक द्वारा बीमित राशि मिल जाने पर सहारा हो जाता है। कार्यक्रम में सिमरिया प्रखंड प्रमुख रोहन साव, कृष्णा साव, बैंक बीसी मनोज कुमार सिंह, सुभाष सिंह, प्रमोद कुमार साहू, यमुना प्रसाद यादव, एमडी नेसार, एमडी आरिफ आदि मौजूद थे।