बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी पहुंचे चतरा, कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई व बेरोजगारी पर नहीं बोलते, सिर्फ राम मंदिर पर चर्चा करते हैं

0
428

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को चतरा लोकसभा से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के समर्थन में जिले के हंटरगंज में आयोजित चुनावी सभा में शामिल हुए। इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई व बेरोजगारी पर नहीं बोलते, सिर्फ राम मंदिर पर चर्चा करते हैं। स्थिति ऐसी है कि देश में बहाली नहीं हो रही है। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रहा है। 25 करोड़ युवाओं के भविष्य के साथ पीएम मोदी ने खिलवाड़ किया। पीएम के गलत नीतियों के कारण ही आज 25 करोड़ युवा अधीक उम्र के हो गए हैं और नौकरी से वंचित रह रहे हैं। केंद्र सरकार पिछले 10 वर्षों से करोड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। 22 साल की उम्र में अग्नि वीर में शामिल युवाओं को जबरन सेवानिवृत्ति दी जा रही है। ऐसे में हमे उम्मीद है कि पीएम 75 वर्ष में रिटायर होने की अपनी नीति नियम और सिद्धांत का अनुपालन करेंगे। भाजपा पर जमकर निशान साधा और कहा कि भाजपा देश और संविधान को तोड़ने में लगी है।