न्यूज स्केल संवाददात
पत्थलगड़ा(चतरा)। चतरा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जवान किसान पार्टी के प्रत्याशी दुलेश्वर साव ने पत्थलगड़ा प्रखंड में अपना वाहन रथ से प्रचार प्रसार की शुरूवात करते हुए नुक्कड़ सभा किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन यादव (सेवानिवृत सैनीक) ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव प्रसार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 पार का नारा लगा कर चिल्ला रहे हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में आंतकी विस्फोटक में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। लेकिन आज तक केन्द्र सरकार ने 60 किलो आरडीएक्स विस्फोटक कहां से आई पता नही लगा पाई। यहां तक की केंद सरकार अभी तक जांच नही करा पाई है। हमलोग केंद्र सरकार की घोर नींदा करते हैं। साथ ही श्री यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य देश में जात-पात धर्म पर हो रही नफरत की राजनीति को समाप्त करना। महंगाई कम करने के लिए पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, एलपीजी के दाम को 20 से 50 प्रतिशत कम किया जाएगा। देश को शत प्रतिशत क्राइम और करप्शन मुक्त करेंगे। राज नेताओं का पेंशन बंद करेंगें। सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू होगी। एक देश एक समान शिक्षा लागू करेंगे। किसान आंदोलन में किसानों के विरुद्ध दर्ज किया गया मुकदमा वापस ली जाएगी। ऐसे सहित क्षेत्र के विकास के लिए 26 से ज्यादा मुददे के लेकर चुनाव मैदान में हैं। श्री यादव ने कहा कि हमारे प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह गिफ्ट पैक छाप क्रम संख्या 8 पर वोट देकर भारी मतों से विजय बनावें।