दर्दनाक हादसे में दो स्कूली बच्चे की मौत, आठ घंटे तक सड़क रहा जाम, 1-1 लाख मुआवजे के बाद आवागमन हुआ चालु

0
121

न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा)। बुधवार अहले सुबह लगभग 7 बजे टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क किनारे स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरनदाग गेट के समीप हीं सड़क दुर्घटना में दो छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में सेरनदाग निवासी प्रमोद साव की 11 वर्षीय पुत्री कृति कुमारी व किशोर साव की 10 वर्षीय पुत्री उमा कुमारी की मौत से पूरा गांव मातम में डूब गया है। जानकारी के अनुसार स्कूल गेट से चंद कदम पहले हीं तेज रफ्तार स्कार्पियो जेएच 01 डीपी 1991 अनियंत्रित होकर दोनों बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए और इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना में शामिल चालक व अन्य दो सवारों को आक्रोशित ग्रामीण कब्जे में रखकर समुचित मुआवजे की मांग करते हुवे शव को सड़क पर रखकर बैठ गये। घटना के संदर्भ में चालक मंडेर निवासी सह बेंती स्कूल के प्रिंसिपल विकास टोप्पो ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी 8 बजे चुनावी कार्यशाला में भाग लेने चतरा जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात कोल वाहन द्वारा चकमा दिये जाने से उसने अपना नियंत्रण खो दिया। मामले में प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा अति भयंकर था। स्कार्पियो ने सड़क किनारे रखे एक भारी भरकम कंटेनर को लगभग 10 फीट की दूरी तक ढ़केल दिया अन्यथा सीधे स्कूल में जाकर कई विद्यार्थियों को चपेट में ले लेता। वहीं घटना की सूचना पर बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ विजय कुमार दास व इंस्पेक्टर अनिल उरांव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर 1-1 लाख नगद राशि देकर लगभग 8 घंटे के बाद सड़क जाम को हटवाने में सफल हुवे। बीडीओ ने बताया कि पोस्टर्माटम के बाद सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा की अनुसंशा की जाएगी। वहीं ग्रामीणों के लिखित मांग पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक नो इंट्री लगाने का आश्वासन प्रखंड प्रशासन की ओर से दिया गया। सीओ ने बताया कि उक्त मांग पर जिला व अनुमंडल प्रशासन की मौखिक सहमति प्राप्त हुई है, पूरे प्रखंड क्षेत्र में नो इंट्री का अनुपालन सख्ती से कराया जाएगा। इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम हेतु एनटीपीसी व सीसीएल प्रबंधन से 30-30 स्लाइड बैरेकेडिंग की मांग पूर्व में हीं की गई है। जिसे उपलब्ध नहीं कराया गया है। बैरेकेडिंग भीड़ भाड़ वाले जगहों में अविलंब लगाया जाएगा।