न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। बुधवार को इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने टंडवा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनो गांवों का तूफानी दौरा कर जन संपर्क अभियान चलाया। श्री त्रिपाठी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रखंड के रक्सी, बुकरू, लेंबुआ, पदमपुर, चेपा, रोल, रहमत नगर, मिश्रौल, तेलियाडीह, खधैया, सनहा, उर्दा, खैल्हा, वृंदा, सेरनदाग, उडसू, राहम, कामता, गोंदा, बडगांव, डहु, बहेरा, कल्याणपुर, उपकापानी, सराडू, कोयद, सोपारम आदि गांवों में लोगों से मिलकर अपने पक्ष में हाथ छाप में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान श्री त्रिपाठी सूईयाटांड में आयोजित जनसभा में शामिल हुए। जहां आदिवासी व सरना समाज के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र व सविधान समेत दलित, आदिवासी एवं पिछड़ो को सविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण बचाने का चुनाव है। युवा भविष्य, महिलाएं सम्मान को लेकर मतदान करे। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आदिवासी समाज को वनवासी समझती है और मोदी सरकार आदिवासियों की जल जंगल जमीन को छीन कर गिने चुने उद्योगपतियों को देना चाहती है। आगे कहा की चतरा लोकसभा से जितने भी प्रतिनिधि चुनकर गए मूकदर्शक बने रहे। ये लोग चतरा के विकास के लिए अपने हिस्से की धन राशि भी नही ला सके। क्षेत्र भ्रमण में पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा, राजद जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव, झामुमो नेता मनोज चंद्रा, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह जिप सदस्य सुभाष यादव, उपप्रमुख जितेंद्र सिंह, नीरज तिवारी, चंद्रदेव साहू, दुलारचंद साहू, मुखिया सुबेश राम, महावीर साहू, मो. आशिक, सुगन साहू, शारदा देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी आदि शामिल थे।