मनरेगा लोकपाल ने येजनाओं का किया निरीक्षण, संबंधितों को दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश

0
228

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)ः मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान बुधवार को गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न गावों का भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण किया। लोकपाल ने प्रखंड के गिद्धौर, मंझगांवां व पिंडारकोंण में आम बागवानी, दीदी वाड़ी, बिरसा सिंचाई कूप आदि मनरेगा के तहत संचालित दर्जनों योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान लोकपाल ने कूप लाभुकों से जल्द से जल्द कूप निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने रोजगार सेवक को निर्देश दिया की मनरेगा से हर किसी को जोड़ते हुए मनरेगा मजदूरों को रोजगार देने व अन्य प्रदेशों में पलायन होने से रोकने की बात कही। निरीक्षण के दौरान रोजगार सेवक सतेंद्र कुमार वर्मा समेत संबंधित लाभुक उपस्थित थे।