न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर/पत्थलगड़ा(चतरा)। जिले के गिद्धौर व पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र में बीते शाम अचानक आए तेज आंधी व बारिश के साथ पड़े ओले ने विभिन्न विद्यालय में लगे सोलर सिस्टम, सिंटेक्स के साथ दर्जनों करकटनुमा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमुआ में बना शौचालय तेज आंधी में पेड़ के गिरा जाने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपिन में लगे सोलर प्लेट, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बायं में लगा सोलर सिस्टम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहरा में लगा सोलर सिस्टम नल क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही पहरा में लगा पानी का सिंटेक्स टंकी उड़कर नीचे गिर गया है। वहीं पत्थलगड़ा निवासी दुलारचंद दांगी का करकटनुमा घर भीषण आंधी में क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान दर्जनों करकटनुमा मकान क्षतिग्रस्त हो गए, तो कई झोपड़ियां भी आंधी में तहस नहस हो गई। वहीं तेज आंधी के चलते कई जगह बिजली के तार भी टूट गए जिससे सिमरिया, लावालौंग व पत्थलगड़ा आदि प्रखंड में 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित है। हालांकी बिजली विभाग के कर्मी फॉल्ट को ठीक करने में बुधवार देर शाम तक लगे हुए थे।