न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। चतरा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कुमार सिंह (एमडी एम्स नई दिल्ली) शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पूर्व सुबह 9 बजे से 10 बजे तक चतरा जिला मुख्यालय में एक रोड शो किया जाएगा। रोड शो न्यू पेट्रोल पंप चतरा से निश्चित समय पर प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए फांसी तालाब पर जाकर संपन्न होगा। डॉ. सिंह ने चुनाव मैदान में उतरने के संबंध में कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 का यह चुनाव चतरा लोकसभा क्षेत्र की जनता के आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला चुनाव है। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सिंह एम्स दिल्ली से पढ़ाई करने वाले और फिर वहां सेवा देने के बाद वर्तमान में रांची में प्रैक्टिस कर रहे हैं। डॉ. अभिषेक पिछले कुछ वर्षों से चतरा, लातेहार और पलामू जिले में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने को लेकर कार्य कर रहे हैं और समाजसेवा के जरिए जरूरतमंदों को निःशुल्क दवा वितरण, चश्मा वितरण व आंख का ऑपरेशन करने जैसे कार्य भी किए हैं।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कुमार सिंह आज निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में करेंगे नामांकन
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








