WhatsApp Group
Join Now
झारखण्ड/गुमला: ग्राम सेवा पथ ट्रस्ट गम्हरिया घाघरा गुमला एवं क्रिएटिव यूनिक डिस्कवरी चैनल के द्वारा पूरे अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के विषय में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल के समक्ष संक्षिप्त मुलाकात में बातें कही गई. जिस पर मुख्यमंत्री ने गहनता पूर्व विचार करने की बात कही और अपने गुजरात राज्य में भी इस तरह के कार्यक्रम पर विचार करने की बात कही बच्चों के अंदर रचनात्मक गतिविधियों जैसे गीत संगीत नृत्य नाटक कथा लेखन कहानी लेखन कविता लेखन लेखनी विज्ञान मनोवृति खेलकूद आदि प्रतिभा को क्रिएटिव यूनिक डिस्कवरी चैनल एक मंच प्रदान कर उनका करियर बनाने का कार्य करेगी इस मुलाकात के समय क्रिएटिव यूनिक डिस्कवरी चैनल के एमडी पंकज कुमार सहयोगी उत्तम कुमार के साथ अनेक सेवा धारी भाई उपस्थित थे.








