भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के कोर कमेटी की हुई बैठक, चतरा लोस से प्रत्याशी उतराने का लिया गया निर्णय

newsscale
2 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/इटखोरी। सोमवार को जिला मुख्यालय में भगवानदास क्षेत्र में स्थित जिला कार्यालय में भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आफताब अहमद व संचालक महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी ने किया। बैठक में विशेष रुप से संगठन मंत्री मुकेश रवि व झारखंड प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार उपस्थित थे। बैठक में लोकसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी चतरा लोकसभा में अपना प्रत्याशी उतारेगी। साथ ही कहा गया कि लोकसभा क्षेत्र में एससी, एसटी, ओबीसी और मुस्लिम वोट 59 प्रतिशत है और भीम आर्मी हमेशा इनके हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते आ रही है। अब समय आ गया है की संसद में लड़ाई लड़ी जाए। इस लिए चतरा संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है। आगे कहा गया कि चतरा, लातेहार एवं पलामू जिला में संगठन बहुत मजबूत स्थिति में है और हर प्रखंड और पंचायत में संगठन अपना कार्य कर रही है। आजाद समाज पार्टी को भीम आर्मी पार्टी पूरा सहयोग करेगी। बैठक में सुरेश भारती, कामेश्वर गंझू, आदित्य यादव, मोहम्मद खुर्शीद, सिकंदर दास, रंजीत भईयां, जुगल गंझू, जितेंद्र सिंह भोक्ता, सकलदेव भारती, कामेश्वर कुमार, कुलेश्वर भईयां, भुवनेश्वर कुमार के साथ सभी प्रखंड अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *