WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में खड़े मोटरसाइकिल जेएच 01 एफके 1886 से शनिवार को बैट्री एवं पेट्रोल निकाल अज्ञात चोर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल जेएसएलपीएस के सहाय अमरजीत सिंह की है। भूक्तभोगी ने बताया कि सुबह ऑफिस आने के बाद बाइक परिसर में लगाकर हर दिन की तरह ऑफिस में गए। दोपहर जब मोटरसाइकिल को देखे, तो उस समय भी गाड़ी ठीक-ठाक थी। लेकिन जब छुट्टी में घर जाने के लिए बाइक निकले तो देखा की बैट्री निकाल ली गई है एवं पेट्रोल भी नहीं है। इस तरह से चोरों के आतंक से प्रखंड कर्मिरूों में हड़कंप मच गया है। ना जाने अगली बार किसकी मोटरसाइकिल की बारी होगी।








