
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। रविवार को टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत काली मंदिर के समीप किसुनपुर मेला टांड में श्री रामनवमी पूजा मेला महासमिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पोकला उर्फ कसियाडीह पंसस राजेश चौधरी व संचालन महेंद्र महतो ने किया। सर्वसम्मति से समिति का गठन करते हुए अध्यक्ष संतोष प्रजापति, उपाध्यक्ष सीताराम महतो, सचिव शशि पाठक, उप सचिव प्रदीप प्रजापति, संचालक जितेन्द्र महतो, कोषाध्यक्ष महेंद्र महतो, जबकि संरक्षक कबरा मुखिया निलेश ज्ञासेन, पंसस भाग 1 नितेश अंबानी, पंसस भाग 2 शशि बाला देवी, पोकला उर्फ कसियाडीह मुखिया सरीता कुमारी, पंसस राजेश चौधरी समेत 61 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य बना गए। ज्ञात हो कि वर्ष 1939 से अनवरत शांतिपूर्ण पूजा महोत्सव होता आया है। जिसमें सेरनदाग, नावाडीह, कसियाडीह, पोकला, घाघरा, खैल्हा एवं कटाही-मिश्रोल से ग्रामीण जुलूस झांकियों के साथ महावीर झंडों को किसुनपुर मेलाटांड में लाकर समागम कराते हैं। लिये गये प्रस्तावों में शांति व सौहार्द बनाये रखने, जुलूस व झांकी को लेकर दोपहर दो बजे तक मेलाटांड में पहुंचने तथा उत्कृष्ट झांकी का प्रदर्शन करने वाले टीमों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। मौके पर उत्तम प्रसाद साहू, बिनेश्वर महतो, दासो देवी, मोहन साहु, मनोज साहू, मीरु महतो, प्रेम कुमार, भरत भास्कर, विश्वनाथ गंझू, जानकी गंझू, अर्जुन वर्मा समेत अन्य मौजूद थे।