थाना प्रभारी ने विभिन्न अखाड़ों के अध्यक्ष व साउंड संचालकों के साथ की बैठक, दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश

0
90

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने प्रखंड के विभिन्न अखाड़ा अध्यक्ष व साउंड संचालकों के साथ बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी राकेश सहाय उपस्थित थे। बैठक में झांकी प्रस्तुत करने वाले अखाड़ों से रूट चार्ट के साथ झांकी प्रस्तुती पर विस्तार से चर्चा कर साउंड चालकों को निर्धारित साउंड बॉक्स लगाने का निर्देश दिया गया। निर्देश के पालन नहीं किए जाने पर साउंड चालकों के साथ अखाड़ा समितियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई। जबकि जुलूस में किसी भी स्थिति में भड़काऊ व अश्लील गाना नहीं बजाने की अपील भी की गई। बैठक में रामनवमी महापर्व शांति व सौहर्दपूर्ण वतावरण में मनाने की अपील की गई। बैठक में महासमिति अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार, यशवंत दांगी, मुकेश कुमार, सत्यदेव उपाध्याय व यदुनंदन पांडेय आदि उपस्थित थे।