
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांय मोड़ स्थित खोटाही पुल के समीप कोयला लदा हाईवा अनियंत्रित हो पुल के नीचे गिर गया। जिसे चालक व उपचालक बाल-बाल बच गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई। बताया गया कि केरेडारी से टंडवा होते कोयला लोड हाईवा कटकमसांडी डंप करने जा रहा था। इसी बीच खोटाही पुल के समीप अनियंत्रित हो पुल के नीचे गिर गया।