उपरौंध में मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ 9 से

0
101

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड के बेलखोरी पंचायत के उपरौंध गांव में नौ अप्रैल से मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह श्री मद देवी महाभागवत पुराण महायज्ञ का आयोजन होगा। प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरणों में है। महायज्ञ को लेकर पूरे पंचायत में भक्ति को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। महायज्ञ की शुरुआत भव्य जलयात्रा से की जाएगी। जिसे लेकर यज्ञ समिति के सदस्य गांव-गांव जाकर आमंत्रण पत्र व अच्छत वितरण कर रहे हैं। नौ दिवसीय महायज्ञ की समाप्ति सत्रह अप्रैल को कन्या पूजन, भव्य भंडारे के साथ होगा। यज्ञ को सफल बनाने में सुरेश साव, महादेव साव, देवानंद साव, सत्यनरायण साव, मुन्ना साव, अजित कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, विजय साव समेत पूरा गांव जुटा है।