न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय प्रांगण में बनाया गए गड़वाल में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता बरती गई है। बताया जा रहा है की गड़वाल में संवेदक द्वारा मरे हुए पत्थर के अलावे अन्य घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। ज्ञात हो कि कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्राओं की संख्या लगभग ढाई सौ से लेकर तीन सौ के आस-पास है। घटिया सामग्री से बनाए गए गड़वाल से कभी भी दुर्घटना घटने की संभावना बनी है। क्योंकि गड़वाल के आसपास बच्चियां खेलते कुदते रहती है। अगर समय रहते जांच कर दुरुस्त नहीं किया गया तो बड़ी घटनाएं घटित हो सकती है।