उपायुक्त के अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, संगीत के माध्यम से मतदाताओं को मत के प्रति किया गया जागरूक

0
95

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। शनिवार को चतरा कॉलेज चतरा के ऑडिटोरियम हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी, कर्मी, मतदाताओं को मत का अधिकार के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से वैसे पदाधिकारी/कर्मी जिनका मतदान दिवस के दिन ड्यूटि लगी है उन मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान हो उसके लिए पोस्टल बैलेट मतपत्र के लिए प्रपत्र 12 के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा पिछले बार लोकसभा आम चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत राज्य और देश की तुलना में कम था इसलिए हम सभी को आज से ही प्रण कर लेना है कि अधिक अधिक मतदान जिले में हो। इसके अलावे उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों के बीच जाकर नारा लगाया, 20 मई को वोट डालेगा चतरा साथ ही अबकी बार 80 प्रतिशत पार, चुनाव का पर्व देश का गर्व समेत कई अन्य नारे लगाए व मतदाताओं को मतदाता शपथ भी दिलाया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संगीत के माध्यम से मतदान के बारें में बताया गया। उक्त कार्यक्रम में वन प्रमण्डल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी शकिल अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र समेत जिले के अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।