न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। मंगलवार देर शाम टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क किनारे स्थित किसुनपुर में डीटीओ इंद्र कुमार द्वारा कोल वाहनों को रोककर कागजातों की जांच की गई। पूछे जाने पर जानकारी देते हुवे बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर नियमित जांच अभियान चलाया गया, जो आगे भी जारी रहेगा। जांच के दौरान ओवरलोडिंग, फिटनेस, इंस्योरेंस, ओवर स्पीड, चालकों की अनुज्ञप्ति समेत कई बिंदुओं की गहनता से जांच की गई। वहीं समाचार लिखे जाने तक 12 कोल वाहनों से प्राप्त कागजात मानक के अनुरूप नहीं पाये जाने पर निर्धारित फाइन काटकर छोड़ दिया गया। वहीं सूत्रों की मानें तो डीटीओ की जांच अभियान व कार्रवाई महज दिखावा व खानापूर्ति भर है।