बाजबरन माइंस का काम शुरू करने पर उतारू माफिया, प्रशासन खामोश

0
772

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत इचाक गांव में गांगपुर निवासी प्रमेश्वर साव अपने पत्थर माइंस को बाजबरन शुरू करने पर उतारू है। जबकि गांव के हजारों ग्रामीण इसके विरोध में पहले से ही हैं। ग्रामीणों का कहना है की परमेश्वर साव मुखिया के चुनाव में खड़े हुए थे और लोन दिलाने के नाम पर उनसे सादे पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए, बाद में पता चला कि वो ग्रामीणों के जमीन पर पत्थर उत्तखनन हेतु सहमति पत्र दिए है। वहीं एक दो ग्रामीणों को छोड़कर सारे ग्रामीण माइंस के विरोध में अड़े हुए हैं। पर आज पुनः चार जेसीबी मशीन के साथ बाहरी सैंकड़ों लोगों को लेकर बाजबरन पत्थर उत्तखनन हेतु उक्त गांव में पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ महिलाओं के साथ भी धक्का मुक्की करने लगे। यहां उल्लेखनीय है की पूर्व से ही चतरा जिले में कई पत्थर माइंस का विरोध हो रहा है। ऐसे जिस माइंस के लिए ग्रामीण सर कटाने को तैयार हैं। उसे क्यों और कैसे अवैध रूप से शुरू करने की सहमति पुलिस प्रशासन दे रही है। क्या ग्रामीणों की जान को दाव पर लगाकर बिना ग्रामीणों की सहमति के अवैध रूप से पत्थर उत्तखनन करना अनिवार्य है। इस पर पूछे जाने पर झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा की अगर ऐसा है तो गलत हो रहा है। मैं जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के आलावा खनन सचिव और मुख्य सचिव से मिलकर बात रखूंगा। साथ ही मुख्यमंत्री से मिलकर बात को रखने और नए सिरे से जांच करवाने का आग्रह करूंगा।