स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, ग्रामीणों से जंगलों में आग नहीं लगाने की अपील

0
101

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ चुनने के लिए जंगलों में अज्ञानतावश लगाये जाने वाले आग से जीव-जन्तुओं व बड़े पैमाने पर वनस्पतियों के होने वाले नुक़सान तथा उसके बचाव के लिए मंगलवार को हेसातु विद्यालय के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। प्रधानाध्यापक बिनेश्वर महतो ने बताया कि ष्हमारा वन- हमारा दायित्वष् के थीम पर सुदूरवर्ती इलाकों में एक माह तक सतत जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले 15 वर्षों से ऐतिहासिक दासी पहाड़ के वनस्पतियों व जीव- जंतुओं संरक्षण तथा संवर्धन के प्रति ग्रामीणों को सतत जागरूक करने का अथक प्रयास करते रहे हैं। जागरूकता रैली में बच्चे ष्जंगल बचाओ -जीवन बचाओ, हम सबने ठाना है आग से जंगल को बचाना है आदि नारे लगाते हुवे ग्रामीणों से जंगलों में आग नहीं लगाने की अपील कर रहे थे।