WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर(चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत कसमार गांव निवासी व बैंक ऑफ इंडिया के बीसी संचाल साजिद आलम की पत्नी का निधन मंगलवार को इलाज के दौरान पटना के अपोलो अस्पताल में हो गई। मृतका बुशरा प्रवीण का पार्थिव शरीर एम्बुलेंस से जैसे हीं कसमार उनके घर लाया गया परिजन चित्कार मार रोने चिलाने लगे तथा पूरे गांव में मातम छा गया। वहीं मृतक को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मालूम हो की मृतका 20 फरवरी को गैस चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान आग से बुरी तरह झुलस गई थी। इसके बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए पटना के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां लगभग एक महीने से इलाज चल रहा था। मृतका के पति साजिद आलम बैंक ऑफ इंडिया प्रतापपुर शाखा के बीसी संचालन का कार्य करते हैं।








