न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में की गई। जिसमें सर्वप्रथम पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुपालन प्रतिवेदन की बिन्दुवार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने जिले भर में हुए सड़क दुर्घटना की समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी को सड़क सुरक्षा अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके। वहीं परियोजनाओं से चलनेवाली भारी वाहनों को लेकर सभी परियोजनाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि मोटर वाहन एक्ट का अक्षरशः अनुपालन हो अगर इसकी अवहेलना पाई जाती है तो जांच अभियान चलाते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी संबंधित के उपर कार्रवाई करेंगे। साथ ही कहा अवैध खनन से संबंधित मामलों में ड्राइवर, वाहन, वाहन मालिक समेत संलिप्त अन्य लोगों के उपर भी कार्रवाई करें। ओवरलोड वाहनों के उपर भी विशेष रूप से सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आगे उन्होने नो इंट्री का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। साथ ही बिना फिटनेश/चालान के वाहनों को चलाते हुए पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, सभी परियोजनाओं के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई बैठक, ओवरलोड वाहनों पर करें कार्रवाई, मोटर वाहन अधिनियम का कराएं अक्षरशः अनुपालन, सड़क दुर्घटना वाले क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएं
Leave a comment