हज़ारीबाग: एक अप्रैल की रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर नगवां हवाई अड्डा के समीप जेएच 02 होटल के सामने राजेश कुमार पे. चन्द्रधारी प्रसाद के द्वारा संचालित दुकान में विधिवत छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में दुकान से करीब 500 ग्राम गांजा बरामद कर विधिवत जप्त करते हुए कोर्रा थाना काण्ड संख्या 48/24 दिनांक 01.04.24 धारा 20/22 NDPS Act के तहत काण्ड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त राजेश कुमार पे० चन्द्रधारी प्रसाद मेहता सा0 नगवां थाना कोर्रा एवं एक अन्य तस्कर सुनिल कुमार मेहता सा० दरिया थाना ईचाक जिला हजारीबाग के विरुद्ध काण्ड दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
जप्त सामग्रीः-
1. एक काले रंग का प्लास्टिक में 500 ग्राम गांजा
गिरफ्तार व्यक्तिः-
1. राजेश कुमार पे० चन्द्रधारी प्रसाद मेहता सा0 नगवां थाना कोर्रा जिला हजारीबाग ।
छापामारी दलः-
कोर्रा थाना पुलिस