न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में संचालित प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय गिद्धौर में आरबीआई द्वारा वित्तीय जागरूकता साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम आरबीआई के अधिकारी तापस कुमार महतो के नेतृत्व में किया गया। जिसमें नाबार्ड डीडीएम मृत्युंजय बक्शी, बैंक ऑफ़ इंडिया के एलडीएम देवव्रत शर्मा, बैंक मैनेजर बालमुकुंद, झारखंड राज ग्रामीण बैंक गिद्धौर के मैनेजर गौतम आनंद उपस्थित थे। इन लोगों ने विद्यालय के बच्चे-बच्चियों एवं शिक्षकों को बैंक से जुड़े कई जानकारी देने के साथ स्कॉलरशिप, पेंशन सीरीज के संबंध में बताया गया। मौके पर प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह, विद्यालय अध्यक्ष विनोद दांगी, शिक्षक संतोष सेठ, डॉ राजीव रंजन दास, उमेश पांडेय व विद्यार्थी उपस्थित थे।