वन अधिकार समिति की हुई बैठक, लिए गए कई निर्णय

0
118

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कौलेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में वन अधिकार समिति की बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता खुशहाल दांगी ने एवं संचालन विजय भारती ने किया। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया की व्यक्तिगत दावा एवं सामुदायिक नापी को लेकर इसकी सूचना अंचल अधिकारी को दिया जाएगा। इसकी जानकारी लिखित के साथ वन विभाग को भी दी जाएगी। ग्राम सभा के आदेशन अनुसार अमीन को भी लिखित सूचना दी जाएगी। वहीं अन्य जानकारी पर लोगों ने विचार किया। मौके पर भुवनेश्वर दांगी, मुसाफिर कुशवाहा, प्रतिमा देवी, राहुल कुमार, संतोष कुमार, कुंती देवी, मीरा कुमारी, मुकेश कुमार एवं दर्जनों लोग बैठक में उपस्थित थे।