न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को एनटीपीसी परियोजना स्थित उड़ान स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच खेला गया। बताया गया कि आपसी सौहार्द के लिए परियोजना से विस्थापित 6 गांवों की फुटबॉल टीम के बीच तीन दिवसीय टुर्नामेंट का आयोजन किया गया है। पहले दिन के मैच में दुंदुवा ने कामता को 5-0 से, गाडिलौंग ने टंडवा को 2-0 से, राहम ने दुंदुवा को 2-0 से तथा नइपारम की टीम ने गाडिलौंग को 7-0 से रोमांचक मुकाबले में पराजित कर दिया। मौके पर परियोजना प्रमुख स्वप्नेंदु कुमार पांडा, बीडीओ देवलाल उरांव, सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट श्रीजीत, जीएम परियोजना विकास दूबे, जीएम ओएंडएम, एके शुक्ला, जीएम एफएम रविन्द्र शर्मा, जीएम मैक्निकल मुकुल राय, गाडिलौंग मुखिया सबिदा खातुन, नईपारम मुखिया महेश मुंडा तथा राहम मुखिया विश्वजीत उरांव समेत अन्य मौजूद थे।