न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा व जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार को नव नियुक्त थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्री सिंह मयूरहंड थाने के बारहवें थाना प्रभारी हैं। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में अमन चौन व विधि व्यवस्था कायम रखने के साथ नशामुक्त समाज निर्माण करने में सहयोग की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता समाज में सौहार्द तथा शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के साथ लोगों को उचित न्याय दिलाना होगा। इसके अलावा समाज के सभी लोगों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर शांति बनाए रखना है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, डीलर संघ अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया इशाक अली, राजकुमार मेहता, रुस्तम अंसारी, संतोष मेहता के अलावा अन्य उपस्थित थे।