नितेश कुमार प्रसाद बने कुंदा के नए थाना प्रभारी, दिया योगदान, एसआई के रूप में शिवा यादव का हुवा पदस्थापन

0
371

न्यूज स्केल संवाददात
कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना में 21वें थाना प्रभारी के रूप में 2018 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक नितेश कुमार प्रसाद ने शुक्रवार को योगदान दिया। निवर्तमान थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह से पदभार लिया। योगदान के बाद नवपदस्थापित थाना प्रभारी ने बताया की थाना क्षेत्र में अमन चौन, शांति व्यवस्था बनाना एवं अफीम पोस्ता उन्मूलन, नक्सली गतिविधियों पर नजर बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा की कोई भी व्यक्ति निःसन्देह अपनी शिकायत लेकर थाना आ सकते हैं। वही कुन्दा थाना में एसआई के रूप शिवा यादव का पदस्थापन हुआ है। इसके पूर्व नए थाना प्रभारी व एसआई दोनों सरायकेला जिला में पदस्थापित थे। नए थाना प्रभारी का स्वागत कुन्दा मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज साहू, नवादा मुखिया भरत यादव, सिक्कीदाग के अखलेश यादव, बौधाडीह मुखिया प्रतिनिधि बिनोद साव, सिक्कीदाग पंचायत समिति दिव्या भोक्ता, बौधाडीह के अर्जुन पासवान, 20 सूत्री सदस्य ने पुष्पगुच्छ एवं बुके देकर किया।