न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। जिले में सक्रिय प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के नक्सलियों की बड़ी साजिश पर पुलिस ने पानी फेर दिया है। पत्थर माइंस में पोस्टर चिपकाते दो नक्सली समर्थकों को जिले के वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र से पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार दोनों नक्सली समर्थक कटिया गांव निवासी पिंटू भारती और राजगुरुवा गांव निवासी तेजू कुमार भोक्ता थाना क्षेत्र में संचालित करमाली माइंस में नक्सलियों के हस्तलिखित पोस्टर चिपक कर ईलाके में दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा। गिरफ्तार नक्सली समर्थकों के पास से पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली संगठन के सात हस्तलिखित पोस्टर और दहशत फैलाने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों नक्सली समर्थक पूर्व में भी संगठन के एरिया कमांडर सहेंद्र गंझू के इशारे पर इलाके में विकास योजना में लगे हाईवा वाहन में आगजनी कर दहशत फैला चुके हैं। एसडीपीओ संदीप सुमन ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का दुर्दांत एरिया कमांडर सहेंद्र गंझू अपने समर्थको के माध्यम से करमाली माइंस और उसके आसपास के ईलाकों में पोस्टर चिपका कर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार के नेतृत्व में प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा व पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार नक्सली समर्थकों ने पूर्व में भी एरिया कमांडर सहेंद्र के इशारे पर इलाके में विकास योजना क्रियान्वयन में संचालित हाईवा गाड़ी में आगजनी कर इलाके में दहशत फैलाया था। जिसमें दोनों वशिष्टनगर थाना में दर्ज नक्सली कांड के नाम जद अभियुक्त थे। एसडीपीओ ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी स्थिति में नक्सलियों को दहशत फैलाने की छूट नहीं मिलेगी।
पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया विफल, माइंस में पोस्टर चिपकाते दो समर्थक गिरफ्तार, भेजे गए जेल
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








