झारखण्ड/गुमला -जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला संजय कुमार चंधरियावी के निर्देशनुसार तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला निर्मला बरला के मार्गदर्शन पर भ्रमण के दरमियान आज चलंत लोक अदालत वाहन बसिया प्रखंड पहुंचा । जिसमें मुख्य रूप से लीगल एड डिफेंस काउंसिल के जितेंद्र सिंह, इंदु पांडे, पीएलबी घूरन उराव उपस्थित थे ।कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोगों को प्रशासन एवं न्याय प्रशासन से जोड़ती है और उन्हें हर संभव मदद प्रदान करती है । उन्होंने कहा की जो लोग केस लड़ने के लिए वकील अपने पैसे से नहीं रख पाते हैं उनको सरकार की ओर से वकील का व्यवस्था किया जाता है। और पीड़ित लोगों को मुआवजा देने का कार्य भी करती है। श्री सिंह ने बाल मजदूरी किशोर न्याय अधिनियम संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
इंदु पांडे ने डायन बिसाही के संबंध में विस्तृत रूप से लोगों को जानकारी दी तथा महिला उत्पीड़न से संबंधित कानून की भी उन्होंने लोगों को जानकारी दिया।उन्होंने बताया कि स्थाई लोक अदालत में किसी तरह का कोई फीस नहीं लगता है और यह अदालत प्रत्येक कार्य दिवस पर खुला रहता है बैंक लोन और छोटे-छोटे मामलों के लिए जो अन्य कोर्ट में नहीं गए हो स्थाई लोक अदालत में आकर अपने वादों का निपटारा निशुल्क तौर पर कम समय में करवा सकते हैं। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मानव तस्करी और बाल विवाह से होने वाले बुराइयों को भी विस्तृत रूप से बताया।