आवसीय प्रतिभा स्कूल का मुखिया ने किया उद्घाटन

0
125

न्यूज स्केल संवाददाता, निशांत तिवारी
हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयपुरा पेट्रोल पंप के समीप आवासीय प्रतिभा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर मुखिया रेणु देवी ने विधिवत फीटा काटकर स्कूल का शुभारंभ किया। स्कूल के डायरेक्टर जेपी सिंह ने बताता कि इस आवासीय विद्यालय का मेन ब्रांच छठ तलाब 12वर्षाे से विख्यात है, साथ ही पाण्डेयपुरा में एक और ब्रांच स्कूल खोला गया है। इस विद्यालय की विशेषता नवोदय, नेतरहाट, सैनिक स्कूल आदि की तैयारी करने की। साथ ही अभिवावको से एक बार अपने बच्चे का नामांकन कराने का आग्रह किया। शिक्षक राजेंद्र प्रजापति, अजय कुमार, उदय कुमार, सुबोध कुमार, सिंह, राजेश कुमार, ललन कुमार, प्रभाकर पाठक इस आवासीय विद्यालय में योगदान देंगे। उद्घाटन समारोह में सुनिल रजक, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, बैजनाथ यादव, लीला यादव, देवकी यादव, कृष्णा ठाकुर,संजय दांगी, श्याम सुंदरदास, मदन तिवारी, अशोक शर्मा, बजरंगी प्रसाद, हाई स्कूल के प्रभारी जयंत कुमार मौजूद थे।