महिलाओं के बीच किया गया पायोनियार 27पी37 धान का प्रचार

0
162

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत जेएसएलपीएस से जुड़े महिलाओं के बीच पायोनियर 27पी37 धान का प्रचार प्रसार किया गया। यह कार्य मिथिलेश पांडेय के द्वारा करवाया जा रहा था।उपस्थित महिलाओं को इस धान के बारे में बतलाया गया कि दूसरे धाम से बेहतरीन इसमें वजन व पैदावार अधिक होता है। इसलिए जब भी धान लगाएं तो पायोनियर ही लगावे। मौके पर दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।