न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के सोकी गांव में जनार्दन महतो पिता नान्दो महतो के गौशाला में अचानक आग लगने से बिचाली जलने के साथ दो मावेशियों की भी मौत घटना स्थल पर हो गई। जिससे पीडित किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। पीडित किसान ने बताया की नित्यदिन की भांती रात्रि पांच मावेशियों को गौशाला में बांध कर सो गया। अचानक देर रात्रि घर के बगल की एक महिला गौशाला से धुंआ निकलता देख होहल्ला किया तो जानकारी हुई। घटना की सूचना पाकर अगल बगल के लोग पहुंचे तबतक गौशाला में चारो ओर आग फैल चूका था। गौशाला के छत में रखे दो हजार बिचाली में आग लगने से एक दुधारू गाय व एक बैल आग में झुलसकर दम तोड़ दिया। वहीं किसी तरह से तीन मवेशी सुरक्षित बाहर नकल कर भागे। जिसमें एक गाय काफी झुलस गई है। ग्रामीणों के मदद से कडि मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पीडित किसान ने अंचल कार्यालय व थाना में आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है।