WhatsApp Group
Join Now
लोहरदगा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राजेंद्र बहादुर पाल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सदर अस्पताल लोहरदगा एवं शेल्बी डिवाइन अस्पताल रांची के सहयोग से फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 300 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमे न्यायाधीशगण, सिविल कोर्ट कर्मी, अधिवक्तागण, पुलिस बल, पीएलवी सहित अन्य लोग शामिल रहे। वहीं कैंप में दवा का भी वितरण किया गया। कैंप का शुभांरभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा श्री राजेंद्र बहादुर पाल व कैंप में पहुंचे चिकित्सकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौक़े पर पीडीजे ने कहा कि स्वास्थ्य जांच सभी के लिए आवश्यक तत्व है, जिसके आधार पर उनके क्रियाकलापों को निरंतरता बनाए रखने के लिए आवश्यक है। डालसा सचिव ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य पर सभी का अधिकार है। जब लोग निरोग रहेंगे तभी सभी काम कर पाएंगे। वहीं कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सक डा प्रिया, नेत्र विशेषज्ञ, डा विनीता हीरो पैथोलॉजिस्ट, डा देवनीश खेश गठिया एवं वात् रोग विशेषज्ञ, डा विवेक कुमार डेविड, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा हेमंत आल्डा न्यूरोलॉजिस्ट और डा दिप्ती कुजूर महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डा आरके उपाध्याय फिजिशियन, डाॅ विनय कुमार, नेत्र सहायक उपस्थित हुए। वहीं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कैंप में पहुंचे लोगों का ईसीजी, बीडीएम, मधुमेह, रक्तचाप, हड्डी संबंधी बीमारी सहित अन्य बीमारियों का जांच किया गया। साथ ही उचित सलाह दी गई। मौके पर एसडीजेएम श्री राजकल्याण, सिविल सर्जन डा राजमोहन खलखो, डीएस डा शंभू नाथ चौधरी, सभी न्यायिक कर्मी, अधिवक्ता, पीएलवी, सहायक चिकित्साकर्मी रवि वर्मा, गोलू सोनी, सूरज, बेला, अजीत, नीलम, रीता मिंज, सुनीता लकड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।








