WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत हुसिया की 14 वर्षीय बहादुर काजल कुमारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त अब्बू इमरान ने शुभकामना देने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना किया। ज्ञात हो कि काजल ने साहस व बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डाल कुंए में छलांग लगाकर डूबे पांच वर्षीय बच्चे की जान बचाई थी। इससे पूर्व करमा में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णण ने बहादुर काजल को वीरता पुरस्कार से नवाजा था। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा ने काजल कुमारी को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने को लेकर झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय मयूरहंड में नामंकन करवाया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मयूरहंड स्टेडियम में काजल को सम्मानित प्रखंड प्रशासन द्वारा किया जाएगा।








