बीपीएल के अंतर्गत डिवाइन पब्लिक स्कूल में 20 बच्चों का होगा नि:शुल्क नामांकन

0
139

बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत गंगपाचो स्थित सीबीएसई बोर्ड से प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। विद्यालय निदेशक डॉ आई पी भारती तथा प्राचार्या स्वाती की मौजूदगी में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी सत्र को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । बैठक में समिति के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, कमलेश कुमार, नामांकन प्रभारी संजय कुमार यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद थे। विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए प्रथम वर्ग में 20 छात्र छात्राओं का नामांकन निरूशुल्क करने का निर्णय लिया गया। नामांकन कराने के लिए बीपीएल परिवार के बच्चों को 31 जनवरी तक फार्म जमा करना होगा तथा नांमाकन के लिए चार फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड की छाया प्रति, माता पिता का आधार कार्ड, बच्चे का आधार कार्ड होना अनिवार्य है। यह जानकारी विद्यालय प्राचार्या ने दिया।विद्यालय निदेशक डॉ आईपी भारती ने कहा कि विद्यालय आर्थिक रूप से कमजोर व मेधावी छात्रों को सदैव मदद करता है ताकि उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई न हो।