शटर तोड़कर ज्वेलर्स दुकान से 3.50 लाख के जेवरात व नकदी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
प्रतापपुर (चतरा)ः प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय के ग्रामीण बैंक रोड में अवस्थित मालती ज्वेलर्स का शटर तोड़कर रविवार देर रात चोरों ने लगभग 3.50 लाख के जेवरात की चोरी कर ली। ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विक्रम कुमार ने इस मामले को लेकर प्रतापपुर थाने में आवेदन देकर बताया है कि ढाई लाख का सोना चांदी, 50 हजार नकद और 50 हजार के एलईडी की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई है दुकान का शअर तोड़कर। इस संदर्भ में प्रभारी थाना प्रभारी निताई चंद्र साहा ने बताया कि चोरों को शीघ्र पकड़ा जाएगा। इस मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने के उपरांत लगातार प्रयत्नशील है।





















Total Users : 785468
Total views : 2478962