रन फॉर हिट कानून के विरोध में वाहन चालकों की बंदी का जिले में दिखा व्यापक असर, यात्री वाहनों का परिचालन रहा ठप, मगध व आम्रपाली परियोजना से कोयले का डिस्पैच हुआ प्रभावित

0
268

रन फॉर हिट कानून के विरोध में वाहन चालकों की बंदी का जिले में दिखा व्यापक असर, यात्री वाहनों का परिचालन रहा ठप, मगध व आम्रपाली परियोजना से कोयले का डिस्पैच हुआ प्रभावित

चतरा/टंडवा। केंद्र के रन फॉर हिट कानून के विरोध में वाहन चालकों के बंदी का व्यापक असर दुसरे दिन मंगलवार को जिले में दिखा। इस दौरान यात्री वाहनों का जिले में परिचालन ठप रही, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई। वहीं कोयलांचल क्षेत्र टंडवा में कोल उत्पादन-डिस्पैच प्रभावित रहा। बताया गया कि एकजुट होकर चालकों ने वाहनों को जहां-तहां खड़ा कर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं। जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। हाइवा ऑनर एसोसिएशन के विजय साहू ने बताया कि नये हिट फॉर रन कानून वाहन चालकों के हित में कतई नहीं है। वहीं टंडवा प्रखंड क्षेत्र के धनगड्डा, खधैया, पांडेय मोड़ व टंडवा बाईपास सहित अन्य जगहों में वाहन चालकों ने सड़क जमा कर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन करते हुए संशोधित कानून को अविलंब वापस लेने की मांग की। जिले के हंटरगंज प्रखंड व पाण्डेयपुरा में भी ड्राइवर यूनियन ने सड़क जाम किया। नववर्ष के पहले एवं दूसरे दिन चालकों ने जगह-जगह हाइवे पर वाहनों को खड़ा कर चक्का जाम कर दिया। चालकों की हड़ताल से आम लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।