सुधांशु सुमन के भाजपा में शामिल होने के बाद से चतरा में राजनीतिक समीकरण बदलने के आसार
चतरा। चर्चीत समाजसेवी सुधांशु सुमन के भाजपा में शामिल होने के बाद चतरा के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। सभी की नजरें चतरा लोकसभा सीट के भावी उम्मीदवार पर टिकी है। पूर्व में भी श्री सुमन भाजपा में शामिल हुए थे, तब इतनी चर्चा नही थी जितनी अब हो रही है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा के एक दो नही कई बड़े शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में सुधांशु सुमन का भाजपा का दामन थामना। उन्हें भाजपा की सदस्यता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रकाश जावेड़कर, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव व अरुण सिंह की उपस्थिति में दिलाई। इसके कई मायने देखे जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि श्री सुमन इसबार मजबूती के साथ दावेदारी पेश करेंगें। चतरा जिले से पूर्व से ही कई लोग अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे है। पर जिस तरह से सुधांशु सुमन ने शीर्ष नेतृत्व के बीच भाजपा की सदस्यता ली है। सभी उम्मीदवार अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो गए हैं। सुधांशु सुमन एक ऐसे भावी उम्मीदवार है जो चतरा लोकसभा के लगभग सभी गांवों का दौरा करने के साथ अपने तिरंगा यात्रा के दौरान चतरा के 1476 व लातेहार के 774 गांवों का भ्रमण कर गावों के विकास को लेकर एक्सन प्लान बना चुके हैं। उन्होंने एक्सन प्लान को यूपीए के कार्यकाल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मंत्री जयराम नरेश समेत कई दिग्गज मंत्रियों तक पहुंचाने का काम किया था। उन्होंने आम्रपाली कोल परियोजना, तेतरियाखाड़, सिकनी कोलवरी, एनटीपीसी टंडवा आदि का मामला उठा चुके हैं। जंतर मंतर पर कई बार चतरा की समस्या पर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। श्री सुमन ने बताया कि भाजपा हमारा पुराना घर है हमारी घर वापसी हुई है। कहा कि पार्टी के अनुशासित सिपाही के रूप में कार्य करते रहेंगें। लोकसभा चुनाव लड़ने के सबंध में बताया कि पार्टी जो आदेश देगी उसे ईमानदारी से पूरा करेंगें।