किराना दूकान व मिठाई दुकान से चोरी करने वाला भेजा गया जेल
पत्थलगडा(चतरा)। पत्थलगडा थाना क्षेत्र के सुभाष चौक में संचालित विकास अग्रवाल के किराना दुकान व चंदन दांगी के मिठाई दुकान से चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी कुणाल दांगी को पुलिस ने शनिवार को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस बाबत थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि गुरुवार की रात बरवाडीह निवासी (सुभाष चौक) जागी महतो के पुत्र कुणाल दांगी ने सुभाष चौक स्थित विकास अग्रवाल के किराना दुकान में चोरी किया था। पीड़ित दुकानदार द्वारा शुक्रवार की सुबह चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुचकर जांच पड़ताल शुरू किया गया और सीसीटीवी फुटेज से इस घटना को अंजाम देने वाले कुणाल को पकड़ा गया। जिसके बाद कुणाल को कब्जे में ले कर उसके घर की तलासी में दुकान से चुराए गए एक बोरा चीनी, चावल, काजू, किसमिस, सरसो तेल, रिफायन तेल, हल्दी, मसूर दाल एक बोरा, प्लास्टिक बाल्टी, बॉक्स, समेत कई राशन समेत घरेलू उपयोग के सामान बरामद किया गया। साथ ही पूछ ताछ के दौरान कुणाल ने अपना गुनाह कबूल किया। दुकानदार विकास के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 53/23 दर्ज कराते हुवे उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। छापामारी टीम में सब इस्पेक्टर अरविंद रविदास, एएसआई रविंद सिंह, चौकीदार संतोष यादव व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।